योगी सरकार ने दीपावली पर एक दिन और अवकाश का किया ऐलान, 4 दिनों की लंबी छुट्टी की मौज

लखनऊ

 उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली को लेकर एक दिन और अवकाश की घोषणा कर दी है. इससे दीपावली का अवकाश कुल चार दिनों का हो गया है. शुक्रवार को 31 अक्तूबर को दिवाली के साथ कई जगहों पर 1 नवंबर को भी दीपावली मनाई जा रही है. ऐसे में 31-1 को अवकाश के साथ शनिवार-रविवार को चार दिन की छुट्टी रहेगी.

इससे पहले राज्य में 31 अक्टूबर की ही छुट्टी घोषित की गई थी. लेकिन अब इसके साथ 1 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रदेश में दो दिनों तक अवकाश रहेगा. आपको बता दें कि इस बार दिवाली यूपी सहित कई राज्यों में 31 अक्टूबर की शाम से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाई जाएगी. जिसको लेकर योगी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 1 नवंबर की छुट्टी दी गई है.

अयोध्या में दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं का नहीं होगा उपयोग

इधर, अयोध्या में राम मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्थानीय शिल्प स्किल को बढ़ावा देने के लिए दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है. अयोध्या शहर इस साल भव्य दीपोत्सव की तैयारी कर रहा है. यह आयोजन का आठवां संस्करण होगा और जनवरी में राम मंदिर में अभिषेक समारोह के बाद पहला होगा. मंदिर परिसर को दीयों और अन्य वस्तुओं से भी सजाया जाएगा.

मीडिया में जारी एक बयान के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्थानीय शिल्प कौशल को बढ़ावा दिया है और 'वोकल फॉर लोकल' पहल और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने के साथ तालमेल बिठाया है.


पुलिस ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगभग 10000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर होंगे और उनमें से लगभग आधे सादे कपड़ों में होंगे. राम मंदिर के चीनी सजावटी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मूल रूप से हम केवल उन वस्तुओं का उपयोग करना चाहते हैं जो स्वदेशी और स्थानीय हैं.उन्होंने कहा कि वे चीनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे.

Source : Agency

8 + 4 =

SK Shrivastava (Editor in Chief)

Email: [email protected]

Mobile:    (+91) 8839393994

Corporate Office : HIG 309, Regal Paradise, Phase-2, Awadhpuri, Khajuri Kalan, Bhopal (MP) 462022