एसीसी को दूसरी तिमाही में 200 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नई दिल्ली
सीमेंट उत्पादक कंपनी एसीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 199.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

एसीसी लिमिटेड ने  शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 387.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आलोच्य तिमाही में एसीसी का परिचालन राजस्व 4,613.52 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,434.73 करोड़ रुपये था। यह उसका पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक राजस्व है।

पिछली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 4,452.73 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,127.11 करोड़ रुपये था।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही और पहली छमाही के परिणामों की पिछले वर्ष की समान अवधि के साथ तुलना नहीं की जा सकती है। दरअसल इनमें एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीसीपीएल) के एकीकृत वित्तीय परिणाम भी शामिल हैं जिसका नियंत्रण एसीसी लिमिटेड ने आठ जनवरी, 2024 को अपने हाथ में ले लिया था।

एसीसी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा, ‘‘हमारी वृद्धि सभी बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट उत्पादों की मजबूत मांग से प्रेरित है। हमारे वित्तीय परिणाम उच्च मात्रा, लागत अनुकूलन और बढ़ती दक्षता से प्रेरित होकर हमारी वृद्धि रणनीति को रफ्तार देने का काम करते हैं।’’

कंपनी ने कहा कि सरकार का बुनियादी ढांचे के विकास पर निरंतर ध्यान सीमेंट क्षेत्र की मांग को गति देने का काम करता रहेगा। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में सीमेंट की मांग में चार-पांच प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई है।

 

Source : Agency

9 + 3 =

SK Shrivastava (Editor in Chief)

Email: [email protected]

Mobile:    (+91) 8839393994

Corporate Office : HIG 309, Regal Paradise, Phase-2, Awadhpuri, Khajuri Kalan, Bhopal (MP) 462022